धर्मशाला के तपोवन में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने प्रदेश के मुखिया सुखविंदर सिंह ठाकुर को एक प्रस्ताव दिया जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार का ध्यान अग्निकांड प्रभावितों की ओर लाया और उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि प्रदेश में अग्निकांड प्रभावितों को राहत देने के लिए राहत राशि में बाढ़ प्रभावितों की तरह वृद्धि की जाए ताकि इस दुख की बेला में अग्निकांड प्रभावितों को सरकार का आश्रय मिल सके और उनके पुनर्वास में उनको आर्थिक सहायता मिल सके । शौरी ने कहा की प्रदेश में बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावितों के पुनर्वास एवं राहत हेतु सरकार द्वारा राहत राशि में वृद्धि की गई है, परंतु अग्निकांड प्रभावितों के लिए राहत अब भी पुराने मानदंडों के अनुसार प्रदान की जा रही है।
आज विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी से अग्निपीड़ितों के पुनर्वास हेतु राहत राशि बढ़ाने की माँग लेकर मिलना हुआ।
बाढ़ व भूस्खलन में प्रभावितों के लिए राहत में की गई बढ़ोतरी की तर्ज़ पर आगज़नी से प्रभावितों के लिए पुनर्निर्माण व राहत में भी बढ़ोतरी कर राहत प्रदान की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायक सुरेंद्र शौरी के विचार को सराहनीय बताते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द प्रदेश में अग्निकांड प्रभावितों की राहत राशि में बढ़ोतरी की जाएगी ताकि इस संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार इन पीडितों की हर संभव मदद कर सके और कहा कि इस बार संजीदगी से विचार कर जल्द से जल्द योजना बनाकर जनसाधारण को राहत प्रदान की जाएगी ।