हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से चलाए जा रहे ग्रेजुएट-एड-ऑन कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा में विद्यार्थियों को निशुल्क बैग, स्टेशनरी और किताबें दी गई। ट्रेनिंग पार्टनर टेक्नोपैक एडवाइजर्स के सहयोग से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में छात्रों को विविध कोर्स से संबंधित जानकारी भी दी गई। कोटशेरा कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ.अनुपमा गर्ग ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया कौशल विकास कार्यक्रम बहुत अच्छा है और इससे छात्रों को विविध क्षेत्रों के बारे में जरूरी जानकारी मिलेगी। ग्रेजुएट-एड-ऑन प्रोग्राम से कॉलेज के छात्रों का क्षमता निर्माण होगा और इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से कौशल विकास करके उनके लिए रोजगार के नए मौके बनेंगे। उन्होंने ट्रेनिंग पार्टनर टेक्नोपैक एडवाइजर्स को इस आयोजन के लिए बधाई भी दी। टेक्नोपैक के PMER ऑफिसर अमित शर्मा ने बताया कि विभिन्न कोर्स में प्रवेश ले चुके 120 छात्रों को निःशुल्क किताबें, स्टेशनरी व अन्य चीजें दी गई हैं। हमने देखा है कि छात्रों का रूझान इस कार्यक्रम के प्रति बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि टेक्नोपैक एडवाइजर्स रोजगार परक शिक्षा देने के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है ताकि वह भविष्य की चुनौतियों के लिए खुद को तैयार कर सकें। इस कार्यक्रम के दौरान कोटशेरा कॉलेज के ग्रेजुएट एड ऑन प्रोग्राम के नोडल अधिकारी मस्त राम, कोर्स ट्रेनर ज्योति शर्मा और शीनू तोमर मौजूद रहे।