नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। लोगों को न इलाज मिल रहा है न समय से जाँच हो पा रही है। सरकार लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े मामले को गंभीरता से ले और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करे। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को भगवान के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है। जयराम ठाकुर ने कहा कि निजी अस्पतालों ने हिमकेयर के तहत लोगों का इलाज करना बंद कर दिया है। सरकारी अस्पतालों का भी यही हाल है। ऑपरेशन का सामान सप्लाई करने वाले कंपनियों का भी भुगतान नहीं होने से लोगों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। डॉक्टर हाथ में काली पट्टी बांधकर इलाज कर रहे हैं। इसलिए सरकार अब बातें करना बंद करे और हिमकेयर के लगभग 350 करोड़ रुपये का भुगतान करे। लोगों ने ज़्यादा सुविधाएं पाने के लिए सरकार बनाई थी। पिछली सरकार में मिल रही सुविधाएं छीने जाने के लिए नहीं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल को फार्माहब कहा जाता है। दुनियां की बड़ी-बड़ी दवा निर्माता कम्पनियां हिमाचल के बीबीएन और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं। फ़ार्मा इंडस्ट्री प्रदेश की आय का प्रमुख साधन है। एशिया के सबसे बड़े फ़ार्मा हब में सूक्खू सरकार एक महीनें से ड्रग कंट्रोलर की नियुक्ति नहीं कर पाई है। ड्रग कंट्रोलर का पद ख़ाली रहना सरकार के लिए शर्म की बात है। ड्रग कंट्रोलर न होने से दवा कंपनियों का काम प्रभावित हो रहा है लेकिन सरकार हमेशा की तरह अपने आप में मस्त है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंज़ूरी वाली दवाओं के उत्पादन और वितरण जैसे दैनिक कार्यों में दवा नियंत्रक के हस्ताक्षरों की आवश्यकता होती है। ऐसे में इतना महत्वपूर्ण पदों का ख़ाली रहना सरकारी उदासीनता का प्रमाण हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में बन रही दवाओं के सैंपल फेल होना चिंता विषय है। मानकों पर खरी न उतरने वाली दवाइयों के उत्पादन से हिमाचल के फ़ार्मा उद्योग की साख पर असर पड़ेगा। इसलिए सरकार को इस मामले में सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
नेता प्रतिपक्ष अपने विधान सभा क्षेत्र से नमो नव मतदाता सम्मेलन में भाग लेंगे
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अपने विधान सभा क्षेत्र के बाली चौकी से भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो नव मतदाता कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री द्वारा पहली बार मतदाता देश के 50 लाख से ज़्यादा युवाओं के साथ संवाद भी करेंगे। देश के लगभग पाँच हज़ार स्थानों से सभी नए मतदाता प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री का संबोधन कार्यक्रम भी होगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प की जिम्मेदारी देश के युवाओं के कंधे पर है। देश के युवाओं के सहयोग से ही भारत को विकसित बनाने का संकल्प साकार होगा।
नेता प्रतिपक्ष ने सभी प्रदेश वासियों को दी पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सभी प्रदेश वासियों को हिमाचल प्रदेश के 53वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासी स्वस्थ्य, प्रसन्न और समृद्ध हों। हिमाचल प्रदेश नित विकास की राह में अग्रसर हो ऐसी मैं ईश्वर से कामना करता हूँ।
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न हर वंचित का सम्मान
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सामाजिक आन्दोलन के अग्रदूत, सामाजिक न्याय के पुरोधा, राजनीति में सादगी, ईमानदारी और सुचिता के प्रतीक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना गर्व की बात है। स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर का संपूर्ण जीवन वंचितों, शोषितों के हक़ की लड़ाई में समर्पित रहा। उनके सामाजिक न्याय की लड़ाई को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आगे बढ़ा रहे हैं। समाज के वंचित वर्गों को मिल रही सुविधाएं और सम्मान स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने का प्रण है। इसके लिए सभी देशवासियों को बधाई।