विधान सभा के शीतकालीन सत्र में आज विपक्ष ने सत्ता पक्ष को बागवानों के स्वयं मूल्य निर्धारण करने की गारंटी को लेकर घेरा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने बागवानों को भी ठगा है जिसमें की प्रदेश सरकार ने बागबानों को यह गारंटी दी थी कि अब हिमाचल प्रदेश के बागवान स्वयं ही अपने उत्पाद का मूल्य निर्धारित कर पाएगा और इससे उसकी आर्थिकी में संबल आएगा।
आज बीजेपी विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विधान सभा परिसर में सेब की पेटियों के साथ प्रदर्शन किया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेसी ने गारंटी दी थी कि सत्ता के आने के बाद किसान भगवान सेब के दाम ख़ुद तय करेंगे लेकिन सरकार बन जाने के बाद जब किसान बाग़वानी मंत्री से मिले तो मंत्री ने कह दिया देश में ऐसा व्यवस्था कहीं नहीं हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की
झूठी गारण्टियाँ हम कांग्रेसी को भूलने नहीं देंगे। जो कहा है वह करना पड़ेगा। हिमाचल के लोगों को हम कांग्रेस द्वारा ठगने नहीं देंगे।