आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पांचवें दिन बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी ने नियम 62 के तहत हिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह का ध्यान नेशनल हाईवे 305 औट – लुहरी सड़क की दुर्दशा से आम जनता में पर्यटकों को हो रही समस्या से उत्पन्न स्थिति पर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लाया। सुरेंद्र शौरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा से जहां भारी जान माल का नुकसान हुआ है वहीं जिला कुल्लू में इस त्रासदी से यहां पर भारी नुकसान हुआ है। एकमात्र नेशनल हाईवे 305 जो दो नेशनल हाईवे मंडी -कुल्लू और रामपुर- किन्नौर को जोड़ता है जिसकी स्थिति आजकल बहुत ही दयनीय है तीन चार पर मलवा गिरा हुआ है और बार-बार वहां पर ट्रकों से मिट्टी डालकर छोटी गाड़ियों को पास करवाया जा रहा है और यहां जिस कारण से दुर्घटनाएं भी हो रही है। इन तीन चार जगह में सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां पर स्थानीय लोगों पर्यटकों को आए दिन रोजाना जाम की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। इस नेशनल हाईवे 305 में जलोड़ी से घीयागी तक इस सड़क मैं बहुत ही तीखी चढ़ाई और उतराई है जिस कारण यहां पर आए दिन बाहर से आए हुए पर्यटकों की गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं जिसे यहां पर जान माल का नुकसान हो रहा है और यहां पर आने वाले बाहरी राज्यों और विदेशों से पर्यटक खतरे को देखते हुए कहीं और जाना पसंद कर रहे हैं इसलिए मेरी पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर से गुजारिश है कि यह रोड जो की जलोड़ी से घीयागी तक बहुत खतरनाक बनाई गई है इसके कुछ तीखे मोड़ जो की ठीक किए जा सकते हैं जिससे कि यहां का सफर को सुगम बनाया जा सके।
इस ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह नेशनल हाईवे 305 अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने सदन को बताया कि यह नेशनल हाईवे 7 -3- 2012 को इसकी नेशनल हाईवे के रूप में घोषणा हुई थी और इस राष्ट्रीय उच्च मार्ग की कुल लंबाई 97 किलोमीटर है जिसमें कि इसका 5 किलोमीटर हिस्सा डबल लेन बनाया जा चुका है और बाकी 92 किलोमीटर का कार्य होना बाकी है जिसकी टेंडर की प्रक्रिया कई जगह हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बंजार के आसपास कई जगह बार-बार सड़क धस रही है जिससे कि पीडब्ल्यूडी के काम करनेवालों को उसे बार-बार बनाना बहुत मुश्किल हो रहा है उन्होंने बताया कि इस नेशनल हाईवे 305 में जेसीबी, एलएनटी, रोबोट और मजदूर काम कर रही है और कुछ डंगे लगाने का भी काम चला हुआ है। उन्होंने बताया कि इस नेशनल हाईवे का विस्तारीकरण जल्द से जल्द किया जाएगा और जहां तुरंत डंगों को लगाए जाने की आवश्यकता होगी उसमें अतिरिक्त धन भी दिया जाएगा तथा लोगों की जनजीवन को सुगम बनाने के लिए इस राष्ट्रीय उच्च मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा।