डॉ राजीव बिंदल ने किया मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का सुभारंभ किया और कहा कि भारत माता के आंचल की एक चुटकी मिट्टी लेने के साथ-साथ हम पांच प्रकार का संकल्प उस भारत माता के सामने कर रहे हैं जो आपके सामने हैं
- विकसित भारत का संकल्प।
- गुलामी की मानसिकता से मुक्ति।
- हमारी विरासत पर गर्व।
- एकता और एकजुटता।
- नागरिकों का कर्तव्य।